चौपारण. वन विभाग ने हजारी धमना में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन सहित भारी मात्रा में चिरान का पटरा बरामद किया है. छापामारी दल को देखते ही आरा मशीन पर काम कर रहे मजदूर एवं लकड़ी तस्कर फरार हो गये. छापामारी दल का नेतृत्व वनपाल पंकज कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. सूचना थी कि उक्त गांव में लकड़ी तस्कर आरा मशीन स्थापित कर अवैध रूप से पटरा चिरान का काम कर रहे हैं. सूचना के बाद विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. दल ने जेसीबी के सहारे आरा मशीन को उखाड़कर जब्त कर लिया. वहीं उक्त स्थल से भारी मात्रा में चिरान का पटरा जब्त कर रेंज ऑफिस लाया गया. तस्करों के नाम का पता लगाया जा रहा है. छापामारी में चौपारण के अलावा बड़कागांव और सदर के वनकर्मी शामिल थे.
निगम ने शहर में हटाया अतिक्रमण
हजारीबाग. हजारीबाग नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्मल चौक से संत कोलंबस कॉलेज मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. सड़क के किनारे बनायी गयी झोपड़पट्टी, दुकान व गुमटी को निगम के बुलडोजर से तोड़ दिया गया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर के सामने कई दुकानों में शराब और नशीले पदार्थ की बिक्री किये जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई शराब की बोतल भी देखी गयी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार शहर में चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

