हजारीबाग. जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के छठे दिन मंगलवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लोगों ने सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ ली. जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने मौजूद लोगों को शपथ दिलायी. मौके पर मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम, विरसू सिंह, रविना कुमारी, प्रधान लिपिक धान सिंह पूर्ति, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट सारिक इकबाल, आइटी सहायक अरविंद कुमार सहित सभी कार्यालय कर्मी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष में बीमारी से कम सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की अधिक मौतें हुई है. इस आंकड़े को रोकने के लिए सुरक्षित ड्राइविंग जरूरी है. बैद्यनाथ कामती ने जिले में शुरू राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के उद्देश्य की जानकारी दी.
सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन की शपथ
केरेडारी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने सड़क सुरक्षा के नियम अनुपालन की शपथ ली. अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलायी. विविध जागरूकता गतिविधियों के साथ अभियान का शुभारंभ किया. सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रधान लिपिक उमेश दास, सचिन कुमार, हल्का कर्मचारी राजेश रजक, संजय कुमार सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

