10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटीझरिया में यात्री बस और पिकअप की भीषण टक्कर, पिकअप चालक गंभीर, 8 लोग घायल

Road Accident : टाटीझरिया से हजारीबाग की ओर जा रही पम्मी नामक यात्री बस और सामने से आ रही पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गयी. बस और पिकअप की टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप चालक को काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Road Accident | टाटीझरिया, सोनू कुमार : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 दूधमटिया-तेलियाबाट के समीप आज दोपहर करीब 12 बजे यात्री बस और पिकअप वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गये. इनमें से पिकअप चालक असधीर निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार की हालत गंभीर है.

शादी का सामान लेकर लौट रहा था पिकअप

जानकारी के अनुसार टाटीझरिया से हजारीबाग की ओर जा रही पम्मी नामक यात्री बस और सामने से आ रही पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गयी. पिकअप कटकमसांडी के बहिमर निवासी भोला यादव के घर से बेटी की शादी में दिए गए पलंग, अलमीरा, डाइनिंग टेबल, समेत अन्य सामान लेकर दूधमटिया निवासी कार्तिक यादव के घर जा रहा था. घर पहुंचने से महज 200 मीटर पहले ही पिकअप हादसे का शिकार हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घायल बस चालक हुआ फरार

बस और पिकअप की टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप चालक को काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. बस चालक भी शीशे की ओर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. घायल होने के बावजूद चालक मौके से भाग निकला.

इन लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया सुरेश यादव, राजू यादव, विकास यादव, प्रकाश गुप्ता, शंकर कुमार, सत्यम सिंह, मुकुंद यादव, सुमन साव आदि, टाटीझरिया थाना के एसआई पवन कुमार, एएसआई रामप्रवेश राय, सोनेराम हेंब्रम, संजय कुमार और राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया है.

ट्रक के चकमा देने से ओमनी दुर्घटनाग्रस्त

एक दूसरी घटना में टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 स्थित बेनी पुल के पास आज शनिवार की सुबह एक ओमनी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में ओमनी चालक मो सिराज घायल हो गया है.घायल को इलाज के लिए मां सती आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार ओमनी रामगढ़ से बेलपाडा मधुपुर जा रही थी.

बच्चों के साथ ससुराल से लौट रहा था अरशद

ओमनी में सवार अरशद अंसारी ने बताया कि वह अपने ससुराल रामगढ़ से पत्नी सागुफ्ता अरशद, बेटी आशफत अहमुनुमा और बेटे रिदान अहमद रजा के साथ घर बेलपाडा मधुपुर लौट रहे थे. इस दौरान बेनी पुल के पास विष्णुगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया. उससे बचने में ओमनी चालक ने वाहन को बेनी पुल के गार्डवाल में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ओमनी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Dream 11 ने बदल दी झारखंड के दर्जी की किस्मत, कभी मुश्किल से चलाता था गुजारा, अब यहां ढूंढ रहा नया आशियाना

“बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, गंगा नदी का पानी बंद…”, सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर साधा निशाना

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel