हजारीबाग. मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में बुधवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से की. उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग एकता और भाईचारा का प्रतीक हैं. मुहर्रम पर्व आपस में मिलजुल कर मनायें. स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. छड़वा डैम पर लगने वाले मेला में विधि व्यवस्था बनाये के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आमजनों से जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. कहा कि अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दें. त्योहार को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
निर्धारित मार्ग व समय पर जुलूस निकालें
एसपी अंजनी अंजन ने मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाना नहीं बजाने व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को पोस्ट नहीं करने की अपील की. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर थाना को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नहीं करने, निर्धारित मार्ग व समय पर जुलूस निकालने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने, असामाजिक तत्वों की पहचान कर इसकी जानकारी स्थानीय थाना को देने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो, शॉर्ट्स, फोटो मिलने पर संबंधित थाना को सूचना देने की अपील की. बैठक में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी, एसडीपीओ, सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

