9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर वन बचाने का संकल्प

तेलियाबाट जंगल में वन देवी की पूजा कर गाये गये पर्यावरण गीत

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के एनएच-522 के किनारे दूधमटिया वन के भाग तेलियाबाट जंगल में सोमवार की सुबह वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जंगल के बीचों-बीच बनी वेदी पर वन देवी की पूजा-अर्चना कर की गयी. इसके बाद पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर इसके संरक्षण का संकल्प लिया गया. वृक्षों के साये में बैठकर एक मिनट का ध्यान किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरणविद महादेव महतो, लोकगायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद यादव, जगदीशचंद्र यादव, मुकेश कुमार साव, राजू यादव, मनीष चौधरी, कौलेश्वर यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, चोलो प्रजापति, रवि राणा, इंदर यादव, दुर्गेश यादव, पवन सिंह धौनी एवं अन्य शामिल थे. सभी ने कहा कि पेड़-पौधों का वातावरण को स्वच्छ बनाने में बहुत बड़ा योगदान है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है. भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है. वनों की कटाई रोकने के लिए लोगों को जंगल के प्रति अपनापन का एहसास होना जरूरी है. लगातार लोग इसके लिए आगे आ रहे हैं. दूधमटिया वन महोत्सव के संस्थापक महादेव महतो ने कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए वृक्षाें को रक्षा सूत्र बांधा गया. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने वन देवी और पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel