हजारीबाग. हजारीबाग भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र भेजा है. 12 अगस्त 2025 को भेजे गये पत्र में अमित कुमार ने कहा है कि उनका पूरा परिवार पटना (बिहार) में रहता है. दादी की उम्र 80 वर्ष से अधिक है. उनका स्वास्थ्य काफी खराब रहता है. अक्सर उनके इलाज की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए वह चाहते हैं कि दादी के अंतिम समय में वह उनके व अपने परिवार के साथ रहें. उन्होंने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है. पत्र में उन्होंने नौकरी के दौरान जमा भविष्य निधि सहित अन्य राशि का समय पर भुगतान कराने की मांग की है. कार्यपालक अभियंता के इस्तीफे की पुष्टि अधीक्षण अभियंता बिहारी प्रसाद ने की है.
केरेडारी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
केरेडारी. केरेडारी कृषि फार्म मैदान में बुधवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. टूर्नामेंट में केरेडारी प्रखंड की 32 टीमें भाग ले रही हैं. उदघाटन मैच में बुंडू की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की. मौके पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सांसद का यह प्रयास सराहनीय है. इस टूर्नामेंट से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड के खेल मैदानों में चहल-पहल बढ़ गयी है. फुटबॉल का रोमांच दिख रहा है. सांसद मनीष जायसवाल की ओर से खिलाड़ियों को नमो जर्सी और मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, कर्मचारी साव, राजू साव, पूर्व मुखिया तापेश्वर साहू, नमो खेल शृंखला के संयोजक बंटी तिवारी, उपेंद्र सिंह, बद्रीनारायण सिंह, प्रीतम साहू, नरेश महतो, शेर सिंह, जगदीश सिंह, मूलचंद साव, नारायण यादव, महेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

