बरही. केसरवानी वैश्य सभा की बैठक बरही में शनिवार को हुई. बैठक में बरही नगर इकाई को मजबूत बनाने पर विचार किया गया. इस दौरान आश्रम समिति का पुनर्गठन किया गया. आश्रम समिति के अध्यक्ष बलराम केसरी, महामंत्री महेंद्र केसरी, कोषाध्यक्ष काशी केसरी बनाये गये. केसरवानी धर्मशाला रोड पंचायत का गठन भी किया गया. इसमें पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष मनोज केसरी, सचिव निरंजन केसरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र केसरी, उपाध्यक्ष सूरज केसरी, मीडिया प्रभारी राहुल केसरी, संगठन मंत्री बिनोद केसरी बनाये गये. इन्हें संगठन को आगे बढ़ाने की शपथ दिलायी गयी. नगर केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष बिनोद केसरी ने ने सभी को साथ लेकर पंचायत को एकजुट रखने की बात कही. उदय केसरी ने नवगठित पंचायत के सचिव निरंजन केसरी को रजिस्टर सौंपा. तय हुआ कि 24 फ़रवरी के वार्षिक सम्मेलन से पहले केसरवानी धर्मशाला के दूसरे तल्ले के निर्माण को पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भगवान केसरी, नगर सभा संरक्षक महेंद्र केसरी, संगठन मंत्री शंकर केसरी, सह सचिव आशीष केसरी, नगर तरुण सभा सचिव जयराम केसरी, हजारीबाग रोड पंचायत प्रमुख किशोरी केसरी, बरहीडीह पंचायत प्रमुख उमेश केसरी, कोनरा पंचायत प्रमुख संतोष केसरी, गया रोड पंचायत प्रमुख राजेश केसरी (शिक्षक) सहित सुरेंद्र केसरी, सुनील केसरी, नवल केसरी, टुनटुन केसरी, रोहित केसरी, प्रकाश केसरी, सूरज केसरी, पवन केसरी, कुंदन केसरी, हीरा केसरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

