हजारीबाग. मंजीत यादव हत्याकांड में रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार रामा सोनी को हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए रामा सोनी ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था. न्याय मिलने पर उन्होंने अदालत का आभार व्यक्त किया. कहा कि रेकी के आरोप में और हत्या के साजिकर्ता के रूप में मेरी गिरफ्तारी की गयी थी. जबकि मैं 11 वर्षो से कभी फतहा नहीं गया. ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर की सुबह आठ बजे बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सिरका में मंजीत यादव की उनके घर के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में उनकी पत्नी सुनीता देवी ने बड़ा बाजार टीओपी में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें विवेक सोनी, गंगा साव, राजकुमार गुप्ता, हेमंत महतो और रामा सोनी काे आरोपी बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

