बरही में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर महासमिति की बैठक बरही. बरही में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर महासमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष भगवान केसरी ने की. निर्णय लिया गया कि रामनवमी के दिन हर अखाड़ा की शोभायात्रा में महासमिति के पांच-पांच सदस्य मौजूद रहेंगे. झांकी तिलैया रोड में पहुंचने पर महासमिति के सभी सदस्य वहां उपस्थित रहेंगे. सभी अखाड़ा बरही चौक पर बने मंच के सामने से होकर गुजरेंगे, जहां रामनवमी महासमिति अखाड़ों का सम्मान करेगी. महासमिति शोभायात्रा में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित करेगी. महासमिति ने सांसद मनीष जायसवाल, विधायक मनोज यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों को नवमी की शोभायात्रा में आमंत्रित किया है. पर्व को लेकर बरही चौक पर मेडिकल शिविर लगाया जायेगा. संचालन संरक्षक रमेश ठाकुर ने किया. बैठक में भुवनेश्वर साव, मुखिया शमशेर आलम, आकाश जायसवाल, रितेश गुप्ता, सचिन यादव, प्रकाश प्रजापति, बीरेंद्र रविदास, टिंकू आलम, किशोरी सिंह, बिपिन सिन्हा, प्रकाश केसरी, राजेश केसरी उर्फ मेवालाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है