बरकट्ठा. प्रखंड के गोरहर जतवा बाबा जंगल में ग्रामीणों ने वनों की सुरक्षा के लिए पेड़ों का रक्षा बंधन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुखिया प्रेमिका देवी, पंसस लखन कुमार महतो, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कुंजलाल महतो ने पेड़ों का रक्षाबंधन कर किया. कुंजलाल महतो ने कहा कि गोरहर गांव में प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन किया जाता है. उन्होंने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. साथ ही जंगल को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम सहाय मांझी, बासुदेव महतो, तुलिया मसोमात, कोलेशवरी देवी, डालियां देवी, सुलेखा खातुन, घमनी देवी, बसंती देवी, राधा देवी, बिंदवा देवी, आशा देवी, अशोक कुमार महतो, राकेश कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
सांसद निधि से निर्मित पेबर ब्लॉक का उदघाटन
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के बेड़ा हरियारा के रमुवा में छोटन साव के घर से कोमल साव के घर तक नवनिर्मित पेबर ब्लॉक का उदघाटन किया गया. उदघाटन शुक्रवार को रवींद्र कुमार वर्णवाल उर्फ दीपू ने किया. इस पथ का निर्माण सांसद निधि से किया गया है. उदघाटन के मौके पर मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, प्रभु प्रसाद विश्वकर्मा, शंभू नाथ पांडेय, अंजू देवी, गायत्री देवी, सुनील अकेला, अनूप कसेरा, राजू श्रीवास्तव, गौतम भारती, शशि लाहकार, अनुभव भारती, सुखदेव प्रसाद मंडल, राजेश सोनी, कन्हैया यादव, झल्लू पंडित, गोवर्धन महतो, द्वारका साव समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है