15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग ने बिजली चोरी को रोकने के लिए चलाया छापामारी अभियान

प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाकर 17 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाकर 17 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. बरकट्ठा विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चेचकप्पी निवासी प्रकाश साव, समशुद्दीन अंसारी, डूमरचंद सिंह, वकील सिंह, काली सिंह, शायरा बानो, किशुन पंडित, नारायण ठाकुर, दशरथ ठाकुर, गयासुद्दीन अंसारी, मुंशी भुइयां, गोविंद भुइयां, गणेश भुइयां, संतोष भुइयां पिता महेंद्र भुइयां, पप्पू पांडेय, टेकलाल भुइयां, सलमा खातून, सकुर मियां, को बिजली चोरी करते पकड़ा है. इन सभी लोगों पर मीटर बाइपास, बिजली बकाया रहने के बाद विद्युत ऊर्जा की चोरी, कनेक्शन के बाद मीटर बाइपास, नव निर्मित भवन में बिना किसी वैध विद्युत के बाद विद्युत ऊर्जा की चोरी समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं. इस बाबत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बरकट्ठा थाना और गोरहर थाना में आवेदन देकर दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये हैं. बताया कि आगे भी बिजली चोरी रोक थाम को लेकर इसी प्रकार छापामारी अभियान जारी रखी जायेगी. गैलेक्सी हाई स्कूल पबरा, रोमी में क्विज कटकमसांडी. गैलेक्सी हाई स्कूल, पबरा रोमी में शुक्रवार को इंटर हाउस क्विज़ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में एंड्रोमेडा हाउस, ओरियन हाउस, कस्सेइया हाउस तथा फीनिक्स हाउस के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्विज़ में विद्यार्थियों से करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल और विज्ञान जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे गये, जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हुई और उनके मस्तिष्क को और अधिक सक्रिय बनाने का अवसर मिला. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने क्ले से विभिन्न प्रकार के खिलौने तथा आधुनिक झोंपड़ियां बनाकर अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया. प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की और उन्हें अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर निदेशक मो. चांद अंसारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे. मवि में मुखिया ने विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी बरकट्ठा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचकप्पी में अष्टम वर्ग के 43 विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटा. मुख्य अतिथि मुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्य जासो देवी, प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव ने विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया. मुखिया ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. कहा कि झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ विद्यार्थियों के लिए साइकिल उपलब्ध करायी जाती है. बताया कि हमारे पंचायत का अधिकांश क्षेत्र पहाड़ी और सुदूरवर्ती इलाकों में है़ जहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. साइकिल मिलने से उन्हें उच्च विद्यालय आने जाने में काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर सहायक शिक्षक रामचंद्र साव, प्रदीप मेहता, राजेंद्र गुप्ता, सुखदेव हांसदा, अध्यक्ष दशरथ सिंह, राजेश साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel