हजारीबाग. नगर निगम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान लोहसिंघना रोड, मेन रोड़ समेत कई दुकानों में छापामारी की गयी. सरकार द्वारा बैन प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. निगम ने दर्जनों दुकानदारों से करीब 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. टीम में नगर प्रबंधक संतोष कुमार, अरुण बाउरी, राजीव कुशवाहा समेत अन्य शामिल थे.
एमआर नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे
हजारीबाग. 12 सूत्री मांगों को लेकर एफएमआरएआइ के आह्वान पर हजारीबाग इकाई के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे. पिछले दिन संगठन की बैठक हुई. जिसमें 12 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक में सीआइटीयू के राज्य सचिव संजय पासवान, राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार सीटू, बीएसएसआरयू के जिला सचिव विजय कुमार, जिलाध्यक्ष सुदीप चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार शर्मा, सह सचिव सुमन शेखर एवं लोकल कमेटी सदस्य अशोक कुमार, साकेत कुमार, अनंत कुमार पांडेय, राकेश कुमार, अखिलेश मिश्रा, तुनेश्वर कुमार सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित खे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

