बरही. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बेंदगी के भवन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. कहा है कि मरम्मत कार्य में निम्न गुणवत्ता का सीमेंट, रेत व अन्य निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. संवेदक के विरुद्ध प्रखंड बीआरसी कार्यालय में कई बार शिकायत की गयी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. उधर, पंचायत के मुखिया गोविंद प्रसाद ने बुधवार को मरम्मत कार्य का जायजा लिया. उन्होंने भी ग्रामीणों की शिकायत सही पायी. मरम्मत कार्य की प्राक्कलन राशि 58 लाख बतायी जा रही है. इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार से मोबाइल पर बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि उनकी नयी पोस्टिंग हुई है. मरम्मत कार्य के बारे में कुछ भी बताने से असमर्थ है. उन्होंने बीपीएम अरुण कुमार से जानकारी लेने को कहा. बीपीएम को फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

