8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह लगायें रोक : एसपी

एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ बैठक

एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ बैठक

हजारीबाग. जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ शुक्रवार को अपराध समीक्षा की बैठक की. जिले में चल रहे अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा व गांजा के कारोबार पर पूर्णता रोक लगाने के लिए रणनीति बनायी गयी. कोयलांचल में आये दिन संगठित अपराधियों द्वारा कोल खनन कंपनियों से लेवी लेने के लिए धमकी व फायरिंग की घटना काे अंजाम दिया जा रहा है. एसपी ने ऐसी घटनाओं में शामिल अपराधियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया. बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी, गिद्दी समेत अन्य क्षेत्रों में संगठित गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पिछले माह घटित घटनाओं पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली. पांच-दस वर्ष पुराने लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. सिविल कोर्ट की सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों की समीक्षा सहित पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा एससी-एसटी से संंबंधित कांडों को 60 दिनों के अंदर निष्पादित करने को कहा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने, संगठित अपराध गिरोह, अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य मामले को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया.

मामूली विवाद में दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या

इचाक. थाना क्षेत्र के फुरुका गांव निवासी सुनील मिर्धा की पत्नी सुषमा देवी (26) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका दो बच्चे की मां थी. घटना शुक्रवार को दिन के करीब 2.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सास-बहू का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद सुषमा अपने कमरे में गयी और फांसी लगा ली. दुपट्टा के सहारे लटकता उसका शव बरामद किया गया. उसका पति सुनील मिर्धा मुंबई में मजदूरी करता है. घटना की जानकारी सुषमा के मायके वालों को दे दी गयी है. घटना के दिन मृतका की बहन फ़ुरुका में ही थी. अपनी बहन को फंदे के सहारे लटकता देख शोर मचाया, तब गांव के लोग पहुंचे. मृतका घर में सास-ससुर से अलग रहती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel