चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरबाहा मध्य विद्यालय में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड पतरातू-कोडरमा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए ग्राम सभा हुई. अपर समाहर्ता हजारीबाग एवं चुरचू सीओ के आदेश पर बुलायी गयी इस ग्राम सभा की अध्यक्षता चरही मुखिया संझली मुर्मू ने की. ग्राम सभा में आदिवासी बहुल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रांसमिशन लाइन पर चिंता जतायी. खेती बारी, घर, मवेशी, सरना स्थल, जान माल की सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसमिशन लाइन को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी. इसके बाद ट्रांसमिशन लाइन को सरबाहा से पांच किमी दूर से डायवर्ड करने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया गया. ट्रांसमिशन लाइन बसाडीह रेलवे स्टेशन, बरतपिछरवा, हथियारी मोड़ होती हुई चिचिकला लाइन से जोड़ने की बात कही गयी. ग्राम सभा मे वन अधिकार समिति के अध्यक्ष महालाल हंसदा, सचिव नीलकंठ महतो, महादेव सोरेन, पंसस निरजंन महतो, वार्ड सदस्य प्रकाश टुडू, अनूप तिग्गा, सुरेश हांसदा, शिवनारायण हंसदा, पैरों टुडु, सोहरी बेसरा, बिशुन मुर्मु, गोपाल महतो, मंजू मुर्मु, परमेश्वर महतो, जगदीश महतो, गोपाल महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है