10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना के पीआरओ का निधन

छुट्टी काटकर लौट रहे थे, रांची में उतरने के बाद तबीयत हुई खराब

केरेडारी. एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रहे मुकुल तयाल (28 वर्ष) का रविवार की रात आकस्मिक निधन हो गया. वह पिछले हफ्ते ही छुट्टी लेकर अपने घर नयी दिल्ली गये हुए थे. छुट्टी खत्म होने के बाद वह विमान से रविवार की शाम छह बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरे. उस समय उन्हें तबीयत खराब लगी, तो रांची में एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में रुक गये. रात करीब 12 बजे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सोमवार की सुबह उनके साथी अधिकारियों ने इसकी सूचना सार्वजनिक रूप से कर दी. उनके असामयिक निधन से एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टीबारियातू परियोजना के अधिकारियों, एमडीओ बीजीआर कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ भू-रैयतों में शोक है. सभी ने कहा कि मुकुल तयाल अधिकारी के तौर पर कार्यरत जरूर थे, लेकिन सभी उनके मृदुभाषी होने के कायल थे. सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की. कहा कि एनटीपीसी एवं भू-रैयतों के बीच परस्पर संबंध बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था. उनके निधन पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक के अलावे एसपी गुप्ता, रोहित पाल, निकेश कुमार सिंह, सत्या रेड्डी, श्रीनिवास, अमित वर्मा, बैद्यनाथ महतो, रब्बानी मियां, बजरंग प्रजापति, चंद्रजीत वर्मा समेत दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel