29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेट्स को प्रधानाचार्या ने किया सम्मानित

कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संध्या प्रेम ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को विवेकानंद सभागार में किया गया. कार्यक्रम में रिपब्लिक डे कैंप 2025 एवं थल सैनिक कैंप 2024 में भाग लेने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में रिपब्लिक डे कैंप 2025 में भाग लेने वाले मार्खम कॉलेज कंपनी के 22 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेट्स अंडर ऑफिसर सार्थक कुमार, सार्जेंट मयंक राज, सार्जेंट कार्तिक प्रजापति, सार्जेंट अमित कुमार, कॉर्पोरल सौरभ कुमार शामिल हैं. थल सैनिक कैंप 2024, न्यू दिल्ली में भाग लेने वालों में सार्जेंट रिकी कुमार गुप्ता शामिल थे. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संध्या प्रेम ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी कैडेट्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व की बात है. इस उपलब्धि से कॉलेज का नाम रौशन हुआ है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में 22 बटालियन एनसीसी हजारीबाग के पीआई सह हवलदार सोनू कुमार उपस्थित थे. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच संचालन कैडेट श्वेता राणा व कैडेट शानवी रंजन ने किया. इस अवसर पर शिक्षक, विद्यार्थी एवं कैडेट्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें