डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक, आय-व्यय का लेखा जोखा पेश हजारीबाग. डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक शनिवार को बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. बैठक में सांसद मनीष जायसवाल, सदर प्रदीप प्रसाद, मांडू विधायक निर्मल महतो, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी मद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला, बाल विकास एवं कौशल विकास प्रशिक्षण सहित खनन प्रभावित इलाकों में आधारभूत सुविधाएं, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, समय पर योजनाएं पूरी करने की जिम्मेवारी सभी जनप्रतिनिधियों की है. डीएमएफटी मद का 70 प्रतिशत हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले सेक्टर में खर्च किया जाता है. उपायुक्त ने न्यास परिषद की बैठक में विस्तृत रूप से डीएमएफटी मद से किये गये आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. सांसद मनीष जायसवाल ने डीएमएफटी मद से किसानों के लिए सिंचाई योजना पर विशेष प्रस्तावों को तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. उन्हें अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में ही सुचारू रूप से कार्य करने पर जोर दिया. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पुराना सदर ब्लॉक में महिला ट्रेनिंग सेंटर या विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय निर्माण करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है