8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सूचना के साढ़े चार घंटे बिजली बाधित, लोग परेशान

सुबह 10 बजे डीवीसी ग्रिड में आयी तकनीकी गड़बड़ी, दोपहर ढाई बजे तक जारी रहा बिजली संकट

हजारीबाग. गुरुवार को हजारीबाग में बिना किसी पूर्व सूचना के लगभग साढ़े चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, सुबह 10 बजे डीवीसी ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति में रुकावट आयी थी. जिसकी वजह से दोपहर ढाई बजे तक बिजली संकट जारी रहा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि साढ़े चार घंटे तक बिजली नहीं रहने से दैनिक कार्य प्रभावित हुए. पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी. बोरिंग से पानी टंकी तक पानी नहीं चढ़ पाया. बता दें कि डीवीसी के ग्रिड से झारखंड विद्युत वितरण निगम को बिजली आपूर्ति होती है. इधर, ग्रिड में गड़बड़ी से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के बाद डीवीसी ग्रिड से 33 केवीए के स्थान पर 29 केवीए बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. जिससे उपभोक्ताओं ने लो-वोल्टेज की शिकायत की है. इधर दोपहर 2.30 बजे बिजली आने के बाद संत कोलंबस कॉलेज फीडर का जंपर काटा गया. जिससे इस क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो पायी. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आरपी सिंह ने कहा कि डीवीसी से बिजली मिलने के बाद आपूर्ति सामान्य हो गयी है. विभाग ठोस कदम उठाये : भाजपा के सुदेश चंद्रवंशी ने कहा है कि ऐसी समस्याओं से बचने के लिए एक बेहतर सूचना प्रणाली विकसित की जाये, जिससे उपभोक्ताओं को पूर्व में ही जानकारी मिल सके. ताकि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार तैयारी कर सकें. डीवीसी और बिजली विभाग के अधिकारी आगे ऐसी स्थितियों से बचने के लिए ठोस कदम उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel