12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिरान पटरा लदा पिकअप वाहन जब्त, तस्कर फरार

जब्त पिकअप चौपारण रेंज ऑफिस लाया गया

चौपारण. लकड़ी तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापामारी में 25 दिसंबर को वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. वनकर्मियों ने रात्रि गश्ती के दौरान चौपारण एवं कोडरमा वन प्रमंडल के सीमावर्ती जंगल महुआ दोहर के पास से चिरान का पटरा लदा पिकअप वाहन को जब्त किया. जब्त पटरा का मूल्य करीब 50 हजार बताया जा रहा है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे वनपाल संटू कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. छापामारी दल के पहुंचते ही चालक तेज गति से गाड़ी को लेकर भागने लगा, पर वनकर्मियों की दबिश को देख चालक, गाड़ी पर सवार तस्कर व मजदूर गाड़ी को बीच जंगल में खड़ा कर फरार हो गये. बड़ी मशक्कत के बाद जब्त पिकअप को चौपारण रेंज ऑफिस लाया जा सका. छापामारी दल में वनरक्षी सिकंदर कुमार, सुखदेव यादव, गृह रक्षक, दैनिक वेतनभोगी जवान सहित वनकर्मी शामिल थे.

सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस मना

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर में वीर बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राजकुमार, आरती कुमार, दीपक आचार्य ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर सिख धर्म के गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों साहेबजादा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विद्यार्थियों को इनके जीवन के बारे में बताया गया. मौके पर चंद्रशेखर, अमृता कुमारी, अक्षिता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel