हजारीबाग. हजारीबाग खिरगांव के प्रभात कुमार साहू की अपने आवास से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को हजारीबाग जिला तेली साहू समाज संघर्ष समिति के संयोजक रणधीर कुमार साहू, अनिल साहू, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू ने मृतक के परिजनो से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया. सभी ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और प्रभावित परिवार को 20 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग की. कहा कि अगर प्रभात कुमार साहू को न्याय नहीं मिला, तो तेली साहू समाज संघर्ष समिति मजबूर होकर आंदोलन करने को विवश होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है