हजारीबाग. हजारीबाग मिशन रोड रविन्द्र पथ स्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग से वल रहे संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल में बाल चिकित्सा सर्जरी की शुरुआत शनिवार को हुई. बाल चिकित्सा सर्जन सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जैनेंद्र कुमार के नेतृत्व में में एक बच्चे की सफल सर्जरी किया गया. बच्चे के जन्म से ही अंडकोष थैली में नहीं उतरा था. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जैनेंद्र कुमार के सफल सर्जरी से लिंग के नीचे के थैली में अंडकोष सफलतापूर्वक उतारा गया. बच्चे के सफल सर्जरी से उनके परिवार एवं संबंधियों में खुशी है. श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष सह मिशन हॉस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हजारीबाग जिला वासियों के लिए खुशखबरी है. मांग को देखते हुए अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक ने बाल चिकित्सा सर्जरी प्रारंभ किया है. ताकि मरीज व उनके परिवार को स्वास्थ्य संबंधित समास्याओं को सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत है. मरीजों की सेवा एवं देखभाल में अपनी अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं. मरीजों को उत्तम सेवा एवं देखभाल करना प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है