हजारीबाग. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस अभियान में संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ की संयुक्त जांच टीम बनाकर जांच अभियान चलाया गया. निरीक्षण के दौरान टीमों ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक, वितरण पंजिका, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण, दुकान की स्वच्छता, वजन मशीन की स्थिति एवं दुकानदार की उपस्थिति की गहनता से जांच की. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि पीडीएस डीलर द्वारा दुकान में अनियमितता, कालाबाजारी या लाभुकों से अनुचित व्यवहार की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिला स्तर पर विभिन्न प्रखंडों के लिए नामित वरीय पदाधिकारियों द्वारा झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदामों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.
पांच पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण
दारू. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड की कई पीडीएस दुकानों की औचक जांच की गयी. जांच टीम में सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ हारून रशीद, एमओ आशिष कुमार शामिल थे. पांच पीडीएस दुकान की जांच में त्रुटि पाये जाने पर दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं सभी दुकानों की जांच रिपोर्ट डीसी को उपलब्ध करायी गयी है. इनमें झुमरा की पीडीएस दुकान ज्योति महिला मंडल, ज्योति कुमारी, त्रिभुवन और दारू की कांति देवी एवं मो इरशाद की पीडीएस दुकान शामिल है. सीओ व बीडीओ ने बताया कि उक्त पीडीएस दुकानों में लाभुकों की सूची और मिलनेवाले अनाज की मात्रा का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया था. राशन उठाव के बाद लाभुकों को पावती रसीद नही दिये जाने की भी शिकायत मिली. स्टॉक पंजी का मिलान करने पर विसंगतियां पायी गयी. दुकानदारों को त्रुटियां सुधार करने की हिदायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

