38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बरही के 467 किसानों से पैक्स ने की धान की खरीदारी

बरही प्रखंड के 467 किसानों के धान विक्रय का 4.75 करोड़ 22,787 रुपये का भुगतान पिछले एक साल से बकाया है. किसानों के सामने धान की खेती का नया सीजन आ गया, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है

बरही : बरही प्रखंड के 467 किसानों के धान विक्रय का 4.75 करोड़ 22,787 रुपये का भुगतान पिछले एक साल से बकाया है. किसानों के सामने धान की खेती का नया सीजन आ गया, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में किसानों को नये सीजन में धान की खेती के लिए पूंजी की परेशानी उठानी पड़ रही है. किसानों से धान की यह सरकारी खरीद पैक्स के माध्यम से वर्ष 2019-20 में हुई थी.

जानकारी के अनुसार गौरियाकरमा पैक्स के 310 किसानों का 3.65 करोड़ छह रुपये व रसोइया धमना पैक्स के 157 किसानों का 1.10 करोड़ 22,780 रुपया धान का बकाया है. किसानों से 34,766 क्विंटल धान की हुई थी खरीद गौरिया करमा पैक्स के अध्यक्ष गिरिधारी लाल यादव ने बताया कि पैक्स के माध्यम से 401 किसानों के पास से 20,425 क्विंटल धान की खरीद हुई थी. इसका मूल्य 4.85 करोड़ छह हजार रुपये है.

इसमें मात्र 91 किसानों का 1.20 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ. रसोइया धमना पैक्स अध्यक्ष सुनील साव के अनुसार उसके पैक्स से भी 401 किसानों के 14,341 क्विंटल 42 किलो धान की खरीद हुई थी, जिसकी कीमत 1.86 करोड़ 82,840 रुपया हुआ, लेकिन 244 किसानों के धान का 1.76 करोड़ 60 हजार रुपये का ही भुगतान हो पाया. सरकार सीधे विक्रेता किसानों के बैंक खाते में भुगतान करती है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि भुगतान शीघ्र होगा. किसानों के बैंक खाते में राशि चली जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें