बरही. बरही बाजार स्थित कैलाश क्लिनिक में शनिवार को इलाज के दौरान ग्राम खोड़ाहर के कल्पू यादव (55 वर्ष, पिता स्व ललित महतो) की मौत हो गयी. वह सर्दी-खांसी व कफ से परेशान होकर इलाज कराने क्लिनिक में आये थे. आरोप है कि क्लिनिक में इलाज के क्रम में सूई दी गयी, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गयी अौर मौत हो गयी. कल्पू यादव भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता गणेश यादव के संबंधी थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत गलत इलाज के कारण हुई. घटना के बाद क्लिनिक संचालक भाग गया. बरही पुलिस क्लिनिक संचालक कैलाश कुमार के पुत्र व कंपाउंडर सुमंत को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है. घटना के बाद क्लिनिक के बाहर भीड़ लग गयी. मृतक के परिजन घटना से मर्माहत थे. पत्नी व चार बच्चों का रो-रो का बुरा हाल था. कल्पू यादव घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. समाचार लिखे जाने तक परिजन प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटे थे.
झोलाछाप डॉक्टर से बचें, अस्पताल में इलाज करायें : डॉ ज्ञानी
बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने ग्रामीणों से अपील की है कि स्वास्थ्य की कोई परेशानी हो, तो झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में नहीं पड़ें. सीधे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इलाज व दवा की पूरी व्यवस्था मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

