हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि पिलाने को लेकर अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि प्रांतीय वाटिका प्रमुख सह राष्ट्रीय सदस्य मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि विद्या भारती द्वारा जन्म से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि दी जा रही है. इसके प्रयोग से बच्चे निरोग होंगे. उनका शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं बौद्धिक विकास होगा. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि स्वर्णप्राशन औषधि अपने शिशुओं को अवश्य पिलाएं. गोष्ठी में ओम प्रकाश सिंहा, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ अमिता कुमारी, प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, निशा देवी, सुनीता देवी, रूबी देवी समेत कई अभिभावक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है