10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यव्यापी आंदोलन के मूड में पारा शिक्षक, सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई को तैयार

Para Teacher : पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं.सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड और टेट पास योग्यता के साथ-साथ 20-25 वर्षों के कार्य अनुभव के बाद भी पारा शिक्षकों को उनके स्कूल में प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जा रहा है.

Para Teacher| हजारीबाग, आरिफ : राज्य स्तर पर पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं. इस बार पारा शिक्षक अपनी मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड और टेट पास योग्यता के साथ-साथ 20-25 वर्षों के कार्य अनुभव के बाद भी पारा शिक्षकों को उनके स्कूल में प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जा रहा है.

पारा शिक्षकों के साथ हो रहा धोखा

संजय मेहता ने कहा झारखंड के लगभग नव प्राथमिक विद्यालयों (एनपीएस) में पारा शिक्षकों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य लिया जा रहा है. प्राथमिक, उत्क्रमित और मध्य विद्यालयों में भी पारा शिक्षकों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य लिया जा रहा है. लेकिन, विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही पारा शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से भी तुरंत हटाया जा रहा है. कई सहायक शिक्षक पारा शिक्षकों से कम योग्यताधारी भी है. यह पारा शिक्षकों के साथ धोखा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संगठन ने सीएम के समक्ष रखी अपनी समस्या

संगठन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा है. अगर कोई समाधान नहीं निकला तो पारा शिक्षक राज्य स्तर पर अपने मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा यह कहना गलत नहीं होगा कि पारा शिक्षकों को हटाकर सहायक शिक्षक को प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद देकर शिक्षा विभाग पारा शिक्षकों की गरिमा और उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है.

संगठन ने शिक्षा सचिव को दिया आवेदन

प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के मुद्दे पर राज्यभर में पारा शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. उनका कहना है कि पारा शिक्षक इस बार सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. संजय मेहता ने एक लिखित आवेदन शिक्षा सचिव को दिया है. आवेदन की कॉपी शिक्षा मंत्री, उपायुक्त हजारीबाग, डीईओ एवं संबंधित अधिकारी को भी भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें

डॉ राजकुमार ने एक बार फिर संभाला रिम्स निदेशक का पद

Rain Alert: गुमला वालों सावधान! अगले 3 घंटे में गरज और आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

LPG Price Today: आज 29 अप्रैल को झारखंड के किन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel