12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुंगो गांव को गिरिडीह जिला में शामिल करने का विरोध

ग्रामसभा में हजारीबाग में रखने की मांंग

विष्णुगढ़. गैड़ा पंचायत के ग्राम गैड़ा में मंगलवार को ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की. ग्रामीणों ने डुंगो को गिरिडीह जिला के बगोदर विधानसभा में शामिल करने का विरोध किया. कहा कि डुंगो गांव को हजारीबाग लाेकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा में रहने दिया जाये. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने डुंगो गांव को बगोदर विधानसभा में शामिल करने की मांग की थी. जिप सदस्य शेख तैयब ने कहा कि हजारीबाग जिला उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय है, जो सात जिलों का मालिक है. झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कहा कि ग्राम सभा में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति यह दर्शाता है कि डुंगो के लोग हजारीबाग में ही रहना चाहते हैं. पंसस महताब हुसैन ने कहा कि डुंगो के ग्रामीणों का कागजात हजारीबाग जिले और विष्णुगढ़ प्रखंड में हैं. जिला बदलने से लोगों को काफी परेशानी होगी. विधायक प्रतिनिधि सुधीर सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा गिरिडीह जिले में और थाना एवं ब्लॉक हजारीबाग जिले में रहने से विकास एवं प्रशासनिक कार्य में दिक्कतें आयेंगी. बैठक में ताज अंसारी, उप मुखिया सुनील कुमार, वार्ड सदस्य राजू शर्मा, काजल देवी, समाजसेवी हरि यादव, भैरव यादव, जीतेंद्र यादव, धर्मवीर यादव, जयंत सिंह, राजेश यादव, विशाल यादव, चिंतामन यादव, बीरेंद्र यादव, उमेश सिंह, मानी यादव, भोला यादव समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel