17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ के पास हादसा

इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ यादव जी लाइन होटल के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. घटना शुक्रवार की शाम करीब छह बजे की है. सूचना पाकर इचाक पुलिस पहुंची एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजवाया. जहां घायल युवकों में एक युवक की चिकित्सक ने मौत हो जाने की पुष्टि की. जिसकी पहचान जीतलाल गंझू (पिता गोला गंझू), निवासी डुमरौन गांव के कुशयनवा टोला के रूप में की गयी है. वहीं घायल अन्य दो युवक रिंकू राम (पिता लाली राम) एवं सुधीर गंझू (पिता किशुनदेव गंझू) का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इचाक मोड़ से पदमा की ओर जाने के क्रम में यादव जी लाइन होटल के पास बाइक संख्या जेएच02बीएस-6538 व जेएच02बीटी-6644 की जोरदार टक्कर हो गयी.

बाइक दुर्घटना में पंसस पुत्र समेत दो घायल

केरेडारी. हजारीबाग-टंडवा मुख्य पथ में केरेडारी पुराना थाना के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार रात की है. घायलों में गर्रीकला पंचायत समिति सदस्य राम इकबाल सिंह के पुत्र बॉबी उर्फ सोनू सिंह (24 वर्ष) व शिबू कुमार (25 वर्ष, पिता बालेश्वर महतो, ग्राम पतरा कला) शामिल हैं. दोनों युवक निजी काम से टंडवा की ओर से बाइक से आ रहे थे. इसी क्रम में एक हाइवा वाहन ने चकमा दिया. जिस कारण दोनों युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी केरेडारी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel