कटकमसांडी. बड़कागांव मुख्य मार्ग के कटकमदाग पुंदरी मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक रौशन कुमार (29) और घायल अमीर राम दोनों कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा गांव के रहने वाले हैं. घटना मंगलवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार टाइल्स मार्बल का काम करते थे. काम कर दोनों फतहा से कटकमसांडी के अपने घर छड़वा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से रौशन की मौत हो गयी. घायल अमीर राम का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है और एक युवक घायल है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना में शामिल वाहन को शीघ्र पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है