13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

प्रखंड के विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर स्थित नवादा के पास सड़क दुर्घटना में अली राजा छह वर्ष (पिता नदीम, ग्राम नवादा) की मौत हो गयी.

16हैज50में- दुर्घटना ग्रस्त टेंपो विष्णुगढ़. प्रखंड के विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर स्थित नवादा के पास सड़क दुर्घटना में अली राजा छह वर्ष (पिता नदीम, ग्राम नवादा) की मौत हो गयी. मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. स्थानीय पुलिस एवं बीडीओ अखिलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि निजाम अंसारी के पहल पर जाम हटा. अधिकारियों ने सरकारी नियम के अनुसार सहायता मुहैया कराने की बात कही. बनासो की ओर से आ रही टेंपो सड़क पार कर रहे बालक को ठोकर मार दिया. टेंपो चालक वाहन को भगाने के क्रम में टेंपो पलट गया. चालक घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा. झंडा उतारने के दौरान करंट लगने से युवक घायल कटकमसांडी. प्रखंड के लुपुंग पंचायत सचिवालय में तिरंगा झंडा उतारने के दौरान 11 हजार बिजली तार की चपेट मे आने से नरेश ठाकुर (45 वर्ष) बुरी तरह झुलस गया. घटना 15 अगस्त की शाम 5.45 बजे की है. घटना के बाद घायल नरेश ठाकुर को ग्रामीणों ने शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि झंडा उतारने के दौरान झंडे का पाइप बिजली तार से सट गया. जिससे नरेश ठाकुर को करंट लगा. लेकिन बिजली ठीक उसी वक्त चली गयी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. कटकमसांडी सीओ सह बीडीओ सबिता सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. मरीज की इलाज के दौरान मौत, डॉक्टर और परिजनों के बीच मारपीट हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत शुक्रवार को हो गई. मृतक के परिजन हॉस्पिटल प्रबंधन और चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मृतक के परिजन और चिकित्सकों के बीच मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस पहुंचकर मृतक की ओर से आये तीन लोगों को हवालात में बंद कर दिया. क्या है मामला- टाटीझरिया प्रखंड के झरपो गांव के गणेश राम 60 वर्ष शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 अगस्त को भर्ती हुए. उनका इलाज मेडिसिन वार्ड में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे इलाजरत मरीज गणेश राम की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. थाना में आवेदन- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ सोमा उरांव ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि मरीज गणेश राम की स्थिति को देखते हुए उसकाे रिम्स रेफर कर दिया गया था. बावजूद मरीज को रिम्स नहीं ले गए. यहां जो हो सका इलाज किया गया. मरीज की मृत्यु होने के बाद परिजन चिकित्सकों के साथ मारपीट करने लगे. चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवा बंद किया- मृतक के परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ मारपीट करने के विरोध में डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा बंद कर दिया. आपातकालीन सेवा चालू करने के लिए प्रशासन ने चिकित्सकों से बात की है. मामले की जांच चल रही है- हॉस्पिटल में चिकित्सकों और परिजनों की बीच हुई मारपीट मामले की जांच सदर पुलिस कर रही है. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा ने कहा की पूछताछ के लिए तीन लोगो को थाना लाया गया है. हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel