बड़कागांव. पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने 67वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह में नौ पुरस्कार जीते. इस परियोजना ने केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में किसी खदान द्वारा जीते गये सर्वोच्च पुरस्कारों का रिकॉर्ड स्थापित किया. पकरी बरवाडीह खदान ने ओवरऑल पुरस्कार में ओपन कास्ट, व्यावसायिक स्वास्थ्य, सर्वश्रेष्ठ आउटसोर्सिंग, कार्यकुशलता का मानक, प्रकाश व्यवस्था डोजर सहित अन्य क्षेत्रों में नौ पुरस्कार जीते. यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय डीजीएमएस के तहत आयोजित किया जाता है, जिसमें पकरी बरवाडीह को सुरक्षा मानकों और संचालन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया. 67वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह मगध संघमित्रा क्षेत्र में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि खदान सुरक्षा महानिदेशक डीजीएमएस के महानिदेशक उज्ज्वल ताह थे. मौके पर सीसीएल के सीएमडी, निदेशक, डीवीसी, हिंडाल्को तथा टाटा स्टील खदानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है