चौपारण. शादी के डेढ़ माह बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव की है. घटना के बाद ससुराल और मायके पक्ष में हड़कंप मचा हुआ है. नवविवाहिता की मां ने चौपारण थाना में आवेदन देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में मां ने कहा है कि बेटी की शादी केरेडारी में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ 22 नवंबर 2025 को हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के दिनों में बेटी का व्यवहार बदला हुआ लग रहा था. वह दूसरी बार अपने पति के साथ मानगढ़ आयी थी. घर से शादी में मिली सोने की चेन एवं पति के पास से 10 हजार रुपये लेकर किसी काम की बात कहकर निकली, जब देर रात तक नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने बताया कि वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ फरार हुई होगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस युवती के कॉल डिटेल के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
शादी के पूर्व भी हुई थी फरार :
आवेदन में मां ने कहा है कि बेटी शादी के पूर्व भी प्रेमी के साथ फरार हुई थी. फरारी के तीन दिन बाद उसे बरही से बरामद किया गया था. उसके बाद घर वालों ने उसकी सहमति से उसकी शादी करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

