दारू. उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने गुरुवार को दारु प्रखंड में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं जेएसएलपीएस के तहत दीदी बाड़ी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व पोषक वाटिका का भी जायजा लिया. उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं एवं चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय सभागार में मनरेगा, आवास योजना, शिक्षा, चिकित्सा व अन्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. ई-केवाइसी शत-प्रतिशत पूरा कराने, पुरानी एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने, अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, एटीआर समय पर अपलोड करने तथा सामग्री मद में लंबित भुगतानों का त्वरित निष्पादन, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, वित्त से संबंधित एमआइएस को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ हारून रशीद, परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन, जिला समन्वयक आवास विजय साहू, बीपीओ राजीव आनंद, बीपीएम राजकुमार, सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

