8 हैज 51 मौके पर उपस्थित लोग विष्णुगढ . विष्णुगढ़-हजारीबाग रोड जिला उपाध्यक्ष लीलो महतो के आवास में शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो का 38 वां शहादत दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल व संचालन नागी मुखिया कुंवर हांसदा ने किया. इनके नेतृत्व में सभी लोगों ने मिलकर शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष ने कहा कि निर्मल महतो ने हमेशा अलग झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी. झारखंड के लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया. इसलिए आज सभी लोगों को उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. जिला उपाध्यक्ष लीलो महतो ने कहा कि सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले निर्मल दा ने अलग झारखंड राज्य के लिए चलाये गये आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी. झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन इनके आक्रामक छवि से काफी प्रभावित थे. मौके पर सचिव करण यादव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपुू अकेला, गोविंद महतो, गौतम वर्मा, राजेश साव, युवा आजसू जिला सचिव पंकज महतो, सुधीर कुमार, सतीश राम, मीडिया प्रभारी हेमंत आर्या, राज कुमार सिंह के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. टेकलाल महतो मेमाेरियल फुटबॉल मैच शुरू उदघाटन मैच में ढौठवा नागी ने छोटकी सीधाबारा को हराया विष्णुगढ़. स्व निर्मल महतो के शहादत दिवस पर स्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नवयुवक गोल्डन क्लब चानो की ओर से किया गया. उदघाटन कांग्रेस के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ के प्रदेश सचिव उत्तम महतो एवं महासचिव परमेश्वर महतो ने किया. उदघाटन मैच छोटकी सीधा बारा बनाम ढोठवा नागी के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पेनाल्टी शूट आउट में ढौठवा नागी विजयी हुए. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया है. फाइनल 16 अगस्त को होगा. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखंड सरकार एवं पूर्व मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल होंगे. मैच आयोजन में सुरेश महतो, कुलदीप महतो, बबलू, राहुल, मनीष, वीरेंद्र, राजू, फिरोज, निजाम अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

