हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज की एनसीसी कंपनी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत झील परिसर में जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाया. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी के मार्गदर्शन और कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट पंकज के नेतृत्व में सुबह आठ बजे कैडेट्स ने तिरंगा, बैनर, पोस्टर, झाड़ू और कचरा बैग के साथ अभियान शुरू किया. कैडेट्स ने झील किनारे फैली प्लास्टिक और गंदगी को साफ किया तथा नागरिकों को स्वच्छता और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक किया. ‘स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत’ और ‘हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा’ के नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया. कंपनी कमांडर ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों की सोच बदलने का प्रयास है. प्राचार्य डॉ मुखर्जी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं और शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी हैं. सफाई के बाद कैडेट्स ने तिरंगे के सही उपयोग और सम्मान की जानकारी दी. अभियान के अंत में सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर रैंकिंग सेरेमनी भी हुई, जिसमें अंडर ऑफिसर आदर्श कुमार, प्रियंका कुजूर, सार्जेंट अनीश, श्रेया तथा कॉरपोरल के रूप में नीतीश और शालू प्रिया को नियुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

