कटकमसांडी. सांसद तीर्थ दर्शन 2025 की शुरुआत हजारीबाग भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने नरसिंह मंदिर से की. सभी तीर्थयात्रियों ने नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रथम चरण में 180 तीर्थयात्रियों को बस से रवाना किया गया. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर सांसद तीर्थ दर्शन की शुरुआत की है. यह यात्रा एक माह में छह बार होगी, जो निरंतर चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि मेरा एजेंडा विकास के साथ संस्कार है. राजनीति के कई भाव हैं. मैंने राजनीति को सेवा भाव से लिया है. प्रत्येक वर्ष जनता की सेवा के लिए कैलेंडर का निर्माण करता हूं. सांसद ने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी भी निरंतर जारी रहेगी. अभी तक 12653 बहनों के बीच लहंगा उपलब्ध कराया गया है.
भाजपा सत्ता के साथ समाज परिवर्तन भी करती है : कर्मवीर
प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता के साथ समाज परिवर्तन भी करती है. उन्होंने कहा कि देश के दो-तीन सांसद और विधायक हैं, जो ऐसे काम करते हैं. ऐसी प्रेरणा लेकर सभी सांसद और विधायक को ऐसा काम करना चाहिए. चतरा सांसद काली चरण सिंह ने कहा कि सनातनी परंपरा को मनीष जायसवाल ने बढ़ाया है, जो ऐतिहासिक कार्य है. राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जिसकी नीति और नीयत साफ हो, सोच अच्छी हो, वैसे जनप्रतिनिधि ही जनता की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद की आत्मा में गरीबों के प्रति सेवा का भाव है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सांसद तीर्थ यात्रा एक मिसाल है. सांसद मनीष जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देने का काम किया है.कार्यक्रम में उपस्थित थे :
भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, नंद, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, बरही विधायक मनोज यादव, बड़कागांव विधायक रौशन चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सिमरिया विधायक उज्जवल दास, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र केसरी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमाल खान, कटकमदाग जिप सदस्य जीतन राम, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, अरुण राणा, उदयभान नारायण सिंह, प्रो केपी शर्मा, टोनी जैन, केपी ओझा, प्रकाश कुशवाहा, अशोक राणा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है