कटकमसांडी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 11वां अंचल सम्मेलन कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम लुपुंग के विवाह मंडप में झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू हुआ. अध्यक्षता कामरेड माधो राम ने की. इस दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पूर्व विधायक ओमी लाल आजाद, सीपीआइ के रामनरेश कुमार, माले के मिथिलेश सिंह और चांदो साव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन में सर्वसम्मति से श्रीकांत मेहता को अंचल सचिव, मो इम्तियाज और रघुनंदन सिंह को सहायक सचिव चुना गया. 13 प्रतिनिधियों का चयन जिला सम्मेलन के लिए हुआ. कटकमसांडी के पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों को मिलाकर छड़वा में अंचल सह प्रखंड कार्यालय निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन चलाने व मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपने का प्रस्ताव पारित हुआ. सम्मेलन को जिला सह सचिव निजाम अंसारी और महेंद्र राम ने भी संबोधित किया. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
विस्थापन और बेरोजगारी से जनता त्रस्त : भुवनेश्वर
सीपीआइ के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान, मजदूर और मेहनतकश जनता तबाह है. मोदी सरकार में गुटनिरपेक्ष विदेश नीति समाप्त हो चुकी है. अमेरिका 50% टैरिफ लगाकर भारतीय किसानों को बर्बाद करने पर तुला है, जिससे अर्थव्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है. निर्वाचन आयोग ने भी खुलकर भाजपा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लूट, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. विस्थापन के मुद्दे पर राज्य सरकार मौन है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का पालन किये बिना कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में काम हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

