13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन नवंबर से : मेहता

15 नवंबर से पूर्व प्रखंड-अंचल कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन

हजारीबाग. झारखंड के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी एवं जनमुद्दों को लेकर राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. 15 नवबंर से पूर्व झारखंड के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन, 15 से 30 नवंबर तक सभी जिलों में धरना और 15 से 25 दिसंबर तक राजभवन रांची के सामने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. यह बातें अखिल भारतीय किसान सभा, विस्थापन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार प्रथा बन गयी है. अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र है. रिश्वतखोरी के कारण झारखंड के 75 प्रतिशत किसान अपनी जमीन को ऑन लाइन नहीं करा पा रहे हैं. जिला परिषदों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आरइओ, ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल के अंतर्गत होनेवाले विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. श्री मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इन जनमुद्दों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर जिला सचिव निजाम अंजारी, अशोक राम, मो हकीम, अधिवक्ता शंभु कुमार, शौकत अनवर, अब्दुल मजिद, सुदेशी पासवान, मो इम्तियाज, महेंद्र राम, अशोक कुमार मेहता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel