कटकमसांडी. कटकमदाग आदर्श उच्च विद्यालय में डाॅ आंबेडकर की जयंती और मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. बच्चों ने अपने माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया. श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मातृ-पितृ दिवस जरूरी है. प्रधानाध्यापिका सुधा सिन्हा ने बाबा साहेब द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विधालय के सचिव कमल कुमार साव, कोषाध्यक्ष लखन साव, अजय कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक राजेंद्र ठाकुर, मानेश्वर प्रसाद, कमला कुमारी, रवींद्र कुमार, राजू कुमार, उपेंद्र कुमार, राजू यादव, सुरज कुमार, नैंसी कुमारी, आरती कुमारी, पुजा कुमारी, प्रीति देवी सहित कई लोग शामिल थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है