13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता बच्ची का शव कुएं से बरामद

खोड़ाहर पंचायत ग्राम छोटकी केवाल की लापता अंजली कुमारी (5 वर्ष) का शव मंगलवार की सुबह घर के पास कुएं में मिला.

बरही. खोड़ाहर पंचायत ग्राम छोटकी केवाल की लापता अंजली कुमारी (5 वर्ष) का शव मंगलवार की सुबह घर के पास कुएं में मिला. शव ऊपर आ गया था. बरही थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालूम हो कि मृतका 12 अक्तूबर से लापता थी. उसका शव मिलने पर माता पिता व परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जांच अभियान हजारीबाग. त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया. यह आदेश डीसी शशि प्रकाश एवं अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देश पर किया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन के नेतृत्व में झारखण्ड मिष्ठान भंडार से रसगुल्ला, राजू ट्रेडर्स से सोयाबीन तेल का नमूना जांच के लिए ले गया. टीम ने नमूने को जांच के लिए नामकुम प्रयोगशाल भेजा गया. इसके अलावा कल्लू चौक स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार, केसरी मिष्ठान भंडार के मालिकों से स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही वहां मौजूद रंग वाले जलेबी को नष्ट किया गया. टीम ने ठेला और खोंचा संचालक को भी चेतावनी दी कि प्रतिबंधित रंगों एवं किसी भी रासायनिक पदार्थ का उपयोग खाद्य सामग्री में न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel