9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगेंद्र साव ने दूसरे दिन भी माइंस का काम बंद कराया

घर व जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन जारी

केरेडारी. एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना के साथ जमीन और घर के मुआवजा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दूसरे दिन भी पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव तीर-धनुष लेकर माइंस में उतरे. अपने समर्थकों व रैयतों के साथ माइंस बंद करवा दिया. योगेंद्र साव ने बताया कि कंपनी द्वारा जमीन और घर का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब तक न तो प्रशासन और न ही कंपनी की ओर से कोई ठोस वार्ता की पहल हुई है. वार्ता नहीं होने से नाराज होकर उन्होंने रैयतों और समर्थकों के साथ मिलकर माइंस का काम पुनः ठप करा दिया. माइंस बंद होने से कंपनी के कामकाज पर असर पड़ा. वहीं इलाके में तनाव की स्थिति है. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से बातचीत नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. ज्ञात हो कि विगत 31 जुलाई को सीबी कोल माइंस ने बिना सूचना के बिना मुआवजा भुगतान किये पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel