20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोक्तमा गांव के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत

शव को घर पहुंचाने व आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

इचाक. थाना क्षेत्र के मांगुरा पंचायत अंतर्गत मोक्तमा गांव निवासी विकास कुमार मेहता (34 वर्ष, पिता छोटन महतो) की मौत मुंबई के पनवेल स्थित मोहपाडा चमाड़नी में छह अगस्त की रात हो गयी. उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दूरभाष के माध्यम से यह जानकारी सात अगस्त की सुबह परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि विकास पिछले 10 वर्षों से पनवेल के मोहपाडा में पटरा सेंटरिंग का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी बेबी देवी, दो छोटे बच्चों एवं माता-पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का शव गांव लाने के लिए झारखंडी एकता संघ मुंबई द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पर मांगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने दुख जताया. मुखिया एवं युवा नेता गौतम कुमार ने उपायुक्त को आवेदन देकर मृतक का शव मुंबई से लाने एवं सरकारी प्रावधान के मुताबिक आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

दारू में 16 दिव्यांग बच्चों को मिले उपकरण

दारू. प्रखंड संसाधन केंद्र दारू में गुरुवार को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शारीरिक एवं मानसिक असमर्थता से ग्रसित 16 लाभुकों को उपकरण दिया गया. शिविर में मस्तिष्क पक्षाघात, अंग दोष, मानसिक रोग एवं दृष्टिहीनता जैसी विभिन्न स्थितियों से ग्रसित बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गयी. लाभुकों को व्हीलचेयर, चलने में सहायक रॉलैटर, घुटनों तक स्थिरता देने वाले यंत्र, दृष्टिहीन के लिए ब्रेल लेखन सामग्री एवं सफ़ेद छड़ी, शिक्षण सहायक किट, ट्राइसाइकिल तथा बैसाखी का वितरण किया गया. मौके पर डॉ ज्ञानेंदु कुमार सिंह, डॉ पिंटू कुमार, दिलीप मेहता, वरुण कुशवाहा, ललिमा ज्योत्सना, रोहित केसरी, निशा कुमारी एवं रानू रागिनी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel