हजारीबाग. सदर प्रखंड अंतर्गत नगवां टोल प्लाजा के समीप रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से एमडीए-आइडीए 2025 का शुभारंभ सदर उपप्रमुख रविकांत सिंह ने किया. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सरकार द्वारा वितरित की जा रही दवाओं का पूर्ण रूप से सेवन करें, ताकि फाइलेरिया मुक्त हजारीबाग और झारखंड का सपना साकार हो सके. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य एवं सदर प्रखंड संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, सीएचओ जयाप्रिया, एएनएम शोभा कुमारी एवं प्रफुल्लित कुजूर, फार्मासिस्ट आलोक कुमार, एमपीडब्ल्यू रामानुज कुमार, बीटीटी बबीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में सहिया दीदी भी उपस्थित रहीं.
समय पर दवा का सेवन से फाइलेरिया से बचाव
कटकमसांडी. प्रखंड के पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ जिप सदस्य पूर्वी मंजू नंदिनी, एमओआइसी डॉ भूषण राणा, पेलावल उत्तरी के मुखिया मो अखलाख, पेलावल दक्षिणी की मुखिया नूरजहां तथा बीपीएम जय नारायण मिस्त्री ने संयुक्त रूप से किया. डॉ भूषण राणा ने कहा कि समय पर दवा का सेवन ही फाइलेरिया से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है. जिप सदस्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ी पूंजी है, इसलिए इस दवा का सेवन कर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मुखिया मो अखलाख और नूरजहां ने भी लोगों से फाइलेरिया एवं कृमिनाशक दवा का सेवन हर हाल में करने की अपील की. मौके पर बीपीएम जय नारायण मिस्त्री, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि उत्तम कुमार, बीटीटी मो इशराफिल, सहिया साथी चिंता, सभी सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

