12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता को ससुराल वालों ने गर्म राॅड से दागा, जख्मी

पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना के खिलाफ थाना में आवेदन

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मधुबन में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने गर्म राॅड से दागकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. इस बाबत पीड़िता मधुबन निवासी पूनम कुमारी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उसने आवेदन में पति सुधीर कुमार दास और ससुराल वालों पर दहेज की खातिर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी. इसके कुछ महीने बाद ही दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. पूनम देवी के अनुसार पूर्व में भी महिला थाना में आवेदन दिया था, वहां से समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया गया. विगत आठ दिसंबर को पति दिल्ली से लौटे अौर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. 21 दिसंबर की रात ससुराल वालों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारपीट की. पति ने रॉड गर्म कर पैर, पीठ, जांघ में दाग कर जख्मी कर दिया. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

पति व ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

कटकमसांडी. महिला प्रताड़ना को लेकर कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढोठवा निवासी मनीषा कुमारी ने पति सहित प्रेम यादव, रघु यादव एवं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि ससुराल जाने के बाद से ही उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel