9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कई कंपनियों ने लगाये स्टॉल

उदघाटन विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया

हजारीबाग. आइटीआइ कॉलेज परिसर में बुधवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया. इस रोजगार मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजन सह मॉडल करियर सेंटर, हजारीबाग द्वारा किया गया. जिसमें 19 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने स्टॉल लगाये. रोजगार मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया. विधायक ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को उनके हुनर और योग्यता के अनुरूप अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है. सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास, प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है. विधायक ने स्टॉलों का निरीक्षण कर चयन प्रक्रिया, कार्य प्रकृति और सुविधाओं की जानकारी ली. अधिकारियों को पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. मेले में नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद, सहायक निदेशक मन्नु कुमार सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे.

एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम

हजारीबाग. जनसेवा परिषद हजारीबाग एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण हुआ. अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सुजाता केरकेट्टा ने की. जनसेवा परिषद की सदस्य स्वीटी कुमारी ने बाल विवाह से होनेवाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक नुकसान के बारे में बताया. नीति आयोग के प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने वीडियो क्लिप के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया. प्रमिला देवी ने बाल विवाह की सूचना किन-किन संबंधित अधिकारियों को दी जा सकती है, इसकी जानकारी साझा की. अंत में शिक्षकों एवं छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel