14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के 120 चौक व मार्गों पर दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स प्रतिनियुक्त

रामनवमी के दशमी जुलूस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है

सात और आठ अप्रैल को 105 जुलूस व झांकियां शहर में निकलेंगी पांच हजार से अधिक अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल तैनात 6हैज101में- फ्लैग मार्च करते डीसी, एसपी व अन्य 6हैज102में- खंडेलवाल अशोक चौक स्थित बनाया गया वॉच टावर 6हैज103में- जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया जुलूस रूट चार्ट 6हैज104में- झंडा चौक के पास बनाया गया मीडिया गैलरी टावर शंकर प्रसाद हजारीबाग. रामनवमी के दशमी जुलूस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसको लेकर ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. हजारीबाग शहर के 120 चौक-चौराहों और मार्गों में दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. शहर के जुलूस मार्गों में 105 अखाड़ा के जुलूस और झांकी सात अप्रैल की रात से आठ अप्रैल की देर शाम तक रहेगा. नियंत्रण कक्ष में दमकल कर्मी व गाड़ियां, दंगा नियंत्रण वाहन रिजर्व रहेगा. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व अधिकारी सीसीटीवी कैमरे पर सभी जुलूस की निगरानी रखेंगे. पल-पल की रिपोर्ट डीसी व एसपी को दी जायेगी. जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर में पांच हजार से अधिक अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल तैनात की गयी है. खंडेलवाल समीप अशोक चौक पर रहेगा मुख्य वॉच टावर- जुलूस व झांकियों पर डीसी, एसपी व अन्य वरीय अधिकारी सीसीटीवी से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. खंडेलवाल समीप अशोक चौक पर मुख्य वॉच टावर बनाया गया है. इसके अलावा झंडा चौक और सुभाष मार्ग स्थित बड़ा नाला के पास भी वॉच टावर लगाया गया है. कहां-कहां रहेगा दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स- हजारीबाग शहर में 120 चौक-चौराहे से होकर दशमी का जुलूस भ्रमण करेगा. सभी चौक पर दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. इनमें अर्द्ध सैनिक बल, सशस्त्र पुलिस बल और लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचमंदिर चौक, जामा मस्जिद रोड, सीताराम स्टुडियो, सुजायत चौक, जैन धर्मशाला, बड़ी बाजार, बंशीलाल चौक, काली बाड़ी, भगत सिंह चौक, सरदार चौक, कसाई मुहल्ला, कुम्हार टोली, कानी बाजार, सुलेमान कॉलोनी, खिरगांव, बुढ़वा महादेव, लिटिल फ्लावर स्कूल के छत पर, हरनाम सिंह लकड़ी टाल, सुभाष मार्ग, नाला पार, मालवीय मार्ग, झंड़ा चौक, अलंकार ज्वेलर्स दुकान के पास, बड़ा अखाड़ा, जादो बाबू चौक, महावीर स्थान, बड़म बाजार, जयप्रकाश मार्ग, ग्वाल टोली चौक, अंबेदकर चौक, जेपीएम, काजी मुहल्ला, बजरंगी चौक, जिलान चौक, काजी मुहल्ला, इंद्रपुरी चौक मस्जिद, इंद्रपुरी चौक पुराना बस स्टेंड, बिहारी दुर्गा मंडप, गाड़ीखाना, पैगाेड़ा चौक, सरद अस्पताल, जिला परिषद चौक, सरद अस्पताल के सामने पूजा रेस्टोरेंट, आन्नदा चौक, कांग्रेस चौक, कोलटेक चौक, जैन मंदिर बड़ा बाजार, रामनगर रोड़ कुम्हार टोली, कब्रिस्तान चौक खिरगांव, खिरगांव ट्रेकर चौक, खिरगांव मस्जिद के पास, ताजो सरिया मस्जिद, नमस्कार चौक खिरगांव, बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक, इमली कोठी चौक, दुर्गा मंडप हुरहुरू, खिरगांव बड़का पुल कुद रोड़, खान रोड़ खिरगांव, जैक एडं जिला स्कूल, देवी दयाल लैंड, कल्लू चौक, आला हजरत मस्जिद चतरा रोड़ पगमिल, ओएसिस स्कूल गली मोड़ के पास, नूरा चौक, पटेल चौक, ओकनी मोड़, नूरा मदरसा, डॉ अनवर एकराम के पास, कोलघट्टी चौक के पास, मंडई करबला, नूरा हनुमान मंदिर, उतरी शिवपुरी महावीर मंदिर, ओकनी तालाब हाजी कॉलोनी, सैयद अफताब आलम के घर के पास, संकट मोचन मंदिर बड़म बाजार के पास, मंटू बाबू चौक दक्षिणी शिवपुरी, हनुमान नगर मंडई, अंसार नगर, झारखंड होटल पेलावल, सिंदूर चौक, नीलांबर-पितांबर चौक, मटवारी ईदगाह, मटवारी मस्जिद, मटवारी इमली चौक, देवांगना चौक, कोर्रा चौक, मटवारी गांधी मैदान, मटवारी चौक, पीटीसी चौक, बाबूगांव चौक, मटवारी कुम्हार टोली, संत कोलंबस मोड़, पेलावल अखाड़ा, रोमी शिव मंदिर, छड़वा रोमी चौक, पेलावल मस्जिद, पेलावल मंडप के समीप, आजाद नगर रोड़ नंबर एक, आजाद नगर यादव होटल समेत 120 चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष को तीन ग्रुप में बांटा गया है- जिला नियंत्रण कक्ष ग्रुप ए के प्रभारी राज किशोर प्रसाद, शंभू शरण बैठा, ग्रुप बी के नियंत्रण कक्ष प्रभारी प्रेम कुमार, पंकज कुमार तिवारी और ग्रुप सी में रजत अनूप कुमार कच्छप और उमेश तिर्की का नाम शामिल है. इसके अलावे जिला नियंत्रण कक्ष में कई अधिकारी व दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है. 68 सेक्टर में बांटी गयी है दंडाधिकारियों की टीम- हजारीबाग रामनवमी दशमी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की टीम को 68 सेक्टर में बांटा गया है. इनमें जोनल सेक्टर के अधिकारी व पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. किसी भी तरह के अप्रिय घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष व जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है. शहर के 56 स्थानों पर लगा बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट- शहर के जुलूस मार्गों में भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर दर्जनों बैरिकेडिंग लगाया गया है. जुलूस व झांकियों को एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने के लिए 56 स्थानों पर बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट लगाया गया है. बारी-बारी से जुलूस को बैरिकेडिंग से पास कराना है. सभी बैरिकेडिंग में सुरक्षा कर्मी के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि जुलूस संपन्न कराने तक सभी पुलिस व दंडाधिकारी अपने पदस्थापित स्थान पर बने रहेंगे. मुख्य रूप से इंद्रपुरी चौक, पेलावल चौक, कल्लू चौक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के घर के सामने, छठ तालाब पानी टंकी, सदर अस्पताल, पैगोड़ा चौक, सदर थाना के सामने, झंड़ा चौक, जादो बाबू चौक, छोटा ग्वाल टोली, पंचमंदिर चौक, जामा मस्जिद, बड़ी बाजार चौक, सरदार चौक, बंशीलाल चौक, बड़ा ग्वाल टोली, न्यू एरिया चौक, ओकनी तालाब रोड़, जाकिर हुसैन रोड़ समेत कई मार्ग व चौकों पर बैरीकेटिंग लगायी गयी है. शहर के मार्गों में 105 जुलूस व झांकी दिखेगी- हजारीबाग में दशमी की रात से लेकर एकादशी आठ अप्रैल की देर शाम तक 105 जुलूस व झांकी शहर के मार्गों में दिखेगी. इनमें पंचमंदिर पूजा समिति, हिन्दू नवयुवक संघ, वैशाली मठ मंडप, हिन्दूवीर नवयुवक संघ बड़म बाजार, महावीर मंडल, वीर विक्रम नवयुवक दल बजरंगी चौक, जय मां काली समिति, जय श्रीराम सेना, जय बजरंग समिति, नाईट किंग क्लब, श्रीराम नवयुवक संघ पार नाला, महावीर महासमिति, सम्राट नवयुवक दल, जबांज क्लब, जय बजरंग समिति, नरसिम्हा क्लब, धर्मवीर क्लब, परमवीर क्लब, जय श्रीराम क्लब, अलख निरंजन क्लब, राम शस्त्र कलब, स्वर्ण पंक्षी क्लब, रामसेना क्लब, धर्म योद्धा क्लब, बिहारी बंगाली दुर्गा, जादो बाबू चौक, बड़ा अखाड़ा, ओकनी बासंती दुर्गा पूजा समिति, आरएन दल, हमराज, शक्ति संगठन, विशाल क्लब, सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति, शिव शक्ति क्लब, जय हिन्द क्लब, बासंती दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक शिव शक्ति संगठन, श्रीकृष्ण क्लब, नवयुवक संघ ओकनी काली मंदिर, तैलिक साहू समाज समिति, शिवपुरी नवयुवक दल, संकटमोचन सर्वोदय, लायंस क्लब, रामराज क्लब, न्यू आजाद क्लब सिंदूर, राम युवा शक्ति क्लब, शिव शक्ति समिति, सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति कोर्रा, देवांगना रामनवमी समिति कोर्रा, धनुर्धर क्लब पूराना चेक पोस्ट, सार्वजनिक समिति बाबूगांव, मानसरोवर समिति जबरा, शिव क्लब मटवारी कुम्हार टोली, रामनवमी महासमिति दीपुगढ़ा, त्रिदेव क्लब हेठ टोला, रूद्र अवतार क्लब सिंदूर, ज्योति क्लब नगवां एक, ज्योति क्लब नगवां दो, वनाचंल क्लब चुरचू, बांका, कटकमदाग, पसई, बानादाग, कृष्ण नगर, मसरातू, मोहडर, रेवाली, कूद, खपरियावां, नवादा, बान्हा अखाड़ा, ढेंगुरा, शक्तिकुंज क्लब सीरसी, पकरार, नवाडीह, कदमा, अलख निरंजर समिति हरहद, सार्वजनिक पूजा समिति मुकुदगंज, नवयुवक दल, रामनवमी पूजा समिति युवा क्लब बोचो, शिव एडं श्रीराम क्लब हुपाद, पेलावल अखाड़ा, रोमी अखाड़ा, छड़वा अखाड़ा, गदोखर अखाड़ा, पबरा अखाड़ा, डुकरा, खुटरा अखाड़ा, कंचनपुर अखाड़ा, हेदलाग अखाड़ा, गोविंदपुर अखाड़ा, उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर अखाड़ा शामिल होंगे. दूसरे जिले से दर्जनों अनुभवी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त- हजारीबाग रामनवमी दशमी जुलूस को सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में दूसरे जिले से दर्जनों अनुभवी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. पूर्व में रामनवमी का दशमी जुलूस को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की भी सेवा ली जा रही है. जिला प्रशासन ने ऐसे दो दर्जन से अधिक अनुभवी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सभी जुलूस मार्ग का किया गया निरीक्षण- हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शहर के सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण रविवार को किया. सभी मार्गों में वाहन से फ्लैग मार्च किया गया. मार्ग में लगे ड्रॉप गेट व बैरीकेटिंग, वॉच टावर, तैनात वाटर कैनन वाहन, अग्निशामन वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन का भी निरीक्षण किया. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकले- हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी जुलूस व झांकी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गयी रूट से ही निकले. एसपी ने अखाड़ेधारियों से अपील की है कि अपने-अपने जुलूस को निर्धारित रूट से ही निकालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel