23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गयी

जीवंत झांकी रही आकर्षण

हजारीबाग. भगवान वाल्मीकि की जयंती पर अंबेडकर नगर गाड़ी खाना से शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा की शुरुआत नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद व वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष विजय कागड़ा ने की. मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा-अर्चना की. शोभायात्रा में जीवंत झांकी दिखायी गयी. इसमें लव तानिया कुमारी, कुश आयशा कुमारी और बजरंगबली नानक राज वाल्मीकि को बनाया गया. शोभा यात्रा अन्नदा चौक, बुढ़वा महादेव रोड, मेन रोड समेत कई मार्गों से गुजरी. जयंती समारोह में विवेक वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि और नितिन वाल्मीकि का अहम योगदान रहा.

मार्खम कॉलेज की छात्रा कुमारी शालू बनी टॉपर

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि ने भूगोल स्नातकोत्तर फाइनल सत्र 2023-25 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में मार्खम कॉलेज की छात्रा कुमारी शालू (पिता शंभु कुमार, विष्णुपुरी निवासी) ने टॉपर रहीं हैं. कुमारी शालू ने कुल 1353 अंक प्राप्त किया है. कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने शालू को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार दास, विभाग के शिक्षक प्रो डीपी यादव, प्रयोगशाला सहायक कृष्णकांत तिवारी व शिक्षकेतर कर्मी निशांत कुमार और उज्जवल कुमार के योगदान को सराहा. शालू की इस सफलता पर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार समेत शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel