14हैज8में- व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि हजारीबाग. एसबीएमटीटीसी हजारीबाग में मंगलवार को वर्तमान सामाजिक एवं तकनीकी परिवेश में मूल्य शिक्षा का महत्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रो. सुबोध सिंह ‘शिवगीत’, प्राचार्य डॉ. शशिकांत यादव एवं संकाय सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. प्राचार्य डॉ. यादव ने मुख्य अतिथि को पौधा एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया। प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह को उल्लासपूर्ण बना दिया. प्राचार्य डॉ. यादव ने कहा कि आज के समय में मूल्य आधारित शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. मुख्य वक्ता प्रो. सुबोध सिंह ने कहा कि वर्तमान युग तीव्र तकनीकी परिवर्तन और सामाजिक जटिलताओं का है, जहां सही और गलत में भेद करना कठिन होता जा रहा है. ऐसे में मूल्य शिक्षा व्यक्ति को नैतिक दृष्टिकोण प्रदान करती है. मंच संचालन डॉ. रूपा रानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रमोद दांगी ने दिया. कार्यक्रम में डॉ. सुषमा कुमारी, कुणाल कुमार यादव व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर संकाय एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

