12बरकट्ठा1में- पुलिस के द्वारा पकड़े गये गांजा व गिरफ्तार अभियुक्त. बरकट्ठा. बरकट्ठा पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ा है. बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बरकट्ठा थाना में प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. बताया कि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर टीम गठित कर 11 सितंबर की रात कार्रवाई की गयी. डीएसपी के नेतृत्व में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने पुलिस अधिकारी व जवान के साथ थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान कार को पकड़ा है. पुलिस ने बरही की ओर से आ रहे वाहन (सीएच01बीबी9087) को पकड़ कर तलाशी ली. कार में विभिन्न जगहों पर छिपाकर रखे गये छोटे-बडे 65 पैकेट में 39.5 किलो गांजा पकड़ा. अभियुक्त सूरज सिंह के पास से उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा का दो एटीएम कार्ड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम कार्ड व अभियुक्त रामकरण वर्मा के पास से एक की-पेड मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 112/25 धारा 20बी (ii) (सी)/ 22 (सी)/29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

